पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित ‘जी20 कनेक्ट यूनिवर्सिटी कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने दुनिया में भारत की बढ़ती धाक का जिक्र करते हुए इसका श्रेय युवाओं को दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान चंद्रयान-3 की सफलता से लेकर भारत के मून मिशन, सफलता पूर्वक जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कराने का भी जिक्र किया. पीएम ने साथ ही बताया कि स्टेट विजिट के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा- पिछले 30 दिनों में SC-ST-OBC के लिए, गरीबों और मिडिल क्लास के लिए, उनको सशक्त करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की गई. ये योजना हमारे शिल्पकारों, कुशल कारीगरों, पारंपरिक काम से जुड़े साथियों के लिए है. आइये हम आपको पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से जुड़ी 10 अहम बाते बताते है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी20 बैठक के दौरान विश्व में पिछले 30 दिनों में भारत की डिप्लोमेसी एक नई ऊंचाई पर पहुंची है. G20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS समिट हुआ. भारत के प्रयासों से ब्रिक्स कम्यूनिटी में 6 नए देश शामिल हुए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- इधर, भारत का मून मिशन सफल हुआ, उधर भारत ने अपना सोलर मिशन लॉन्च कर दिया. चंद्रयान अगर 3 लाख किलोमीटर गया, तो सोलर मिशन 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा. 23 अगस्त को पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी.
इंडिया इज ऑन मून. 23 अगस्त की तारीख हमारे देश में नेशनल स्पेस डे के रूप में अमर हो गई.
पीएम ने कहा- मैं आपको आज पिछले 30 दिन का एक रीकैप देना चाहता हूं. उससे आपको नए भारत की स्पीड और स्केल का पता चलेगा. आप यंगस्टर्स की वजह से पूरा भारत ही एक हैपनिंग प्लेस बन गया है. ये कितना हैपनिंग है, ये पिछले 30 दिनों को देखकर ही साफ नजर आता है.
पीएम मोदी ने कहा- G20 समिट की समाप्ति के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की दिल्ली में स्टेट विजिट शुरू हुई. इस दौरान सऊदी अरब ने यह ऐलान किया कि वो भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं.
पीएम बोले- G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, उसे देखकर दुनिया बहुत चकित है लेकिन मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं. क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे युवा विद्यार्थी उठा लेते हैं, तो फिर उसका सफल होना तय है.
प्रधानमंत्री ने कहा- मैं निश्चिंत होकर देश को असंभव लगने वाली जो गारंटिया दे पाता हूं, उसके पीछे की ताकत भी मेरे देशवासियों का सामर्थ्य है. मैं उन गारंटियों को पूरा कर पाता हूं तो उसके पीछे आप सभी युवाओं का सामर्थ्य है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके बेहतर भविष्य के लिए दिन-रात परिश्रम करूंगा.
पीएम मोदी ने कहा- दुनिया को भारत और यहां के युवाओं की क्षमता और प्रदर्शन दोनों पता है. दुनिया की प्रगति के लिए भारत और यहां के युवाओं की प्रगति बहुत आवश्यक है.
प्रधानमंत्री बोले- आज भारत पर दुनिया का भरोसा बुलंद है, भारत में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. आज भारत का मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर नई ऊंचाइयां छू रहा है. हमारा निर्यात नए रिकॉर्ड बना रहा है. सिर्फ 5 वर्षों में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं.
पीएम ने कहा- बीते 30 दिनों में रोजगार मेला लगाकर 1 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं. इस कार्यक्रम के शुरू होने से लेकर अब तक 6 लाख से ज्यादा युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा- इन्हीं 30 दिनों में आपने देश के नए संसद भवन में पहले संसद सत्र को भी देखा है. देश के नए संसद भवन में पहला विधेयक पास हुआ, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया. संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा महिलाओं पर केंद्रित विकास के महत्व को सहर्ष स्वीकार किया.