Home देश अब कश्मीर में होगा आतंकियों का अंत! तैनात की जा रही यह...

अब कश्मीर में होगा आतंकियों का अंत! तैनात की जा रही यह खास फोर्स, जंगल में रखती है बाज सी नजर, जानें कितनी है खूंखार?

155
0

कश्‍मीर में आतंकी घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. आतंकियों की बदली रणनीति को देखते हुए अब भारतीय सुरक्षा बलों ने भी अपनी रणनीति में बदलाव करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार अब सीआरपीएफ के कोबरा फोर्स के कमांडो की जम्‍मू-कश्‍मीर में तैनाती करने जा रही है. कोबरा यूनिट के 100 कमांडो जम्मू कश्मीर में भेजे जा रहे हैं. ये कमांडो जंगलों और पहाड़ों में छुप कर हमला करने में एक दम एक्‍सपर्ट माने जाते हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर बीते कुछ सालों में शांति की तरफ आगे बढ़ रहा है. यह बात पाकिस्‍तान में बैठे आतंकी संगठनों को हजम नहीं हो रही है. सीमा पास से आईएसआई कश्‍मीर में फिर हिंसा फैलाने का हर संभव प्रयास कर रही है. भारत सरकार भी पड़ोसी देश की नापाक हरकतों से अच्‍छे से वाकिफ है. जिसे ध्‍यान में रखते हुए कोबरा फोर्स के माध्‍यम से जंगलों में छुपे बैठे आतंकियों पर प्रहार करने की विस्‍तृत योजना केंद्र सरकार ने बनाई है.

गुरिल्ला वॉर में एक्‍सपर्ट कोबरा फोर्स
जंगल और पहाड़ों में छुप कर सुरक्षा बलों पर आतंकियों के हमले करने के तरीकों पर COBRA खास नजर रखेगी. ये तरीका जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पिछले 1 साल में अपनाया है. आतंकियों के खिलाफ अगर ऑपरेशन की जरूरत पड़ी तो उसके लिए भी कोबरा फोर्स वहां मौजूद फोर्सेज की मदद करेगी. इस फोर्स को जंगल और गुरिल्ला वॉर फेयर की लड़ाई में महारत हासिल है.
नक्‍सलियों के खिलाफ मिली कामयाबी
यह देखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी जम्मू कश्मीर के जंगलों और पहाड़ो में छिपकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं. जंगलों में लड़ाई लड़ने की महारत कोबरा कमांडो को हासिल है, इसलिए इनको जम्मू कश्मीर के जंगलों में इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले कोबरा फोर्स नक्सलियों से निपटने में अहम भूमिका निभा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here