Home देश बाजार में उतरते ही इस स्टॉक ने लगाई छलांग, लिस्टिंग के दिन...

बाजार में उतरते ही इस स्टॉक ने लगाई छलांग, लिस्टिंग के दिन खूब चढ़ा, अब खरीदें या बेचें, जानें एक्सपर्ट की राय

30
0

रिटेल फैशन चैन साई सिल्क्स (कलामंदिर) के शेयर बुधवार को लिस्ट हुए और पहले दिन 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. आईपीओ में कंपनी ने प्रति शेयर का भाव 222 रुपये रखा था लेकिन लिस्टिंग 9 रुपये की तेजी के साथ एनएसई पर 231 रुपये पर हुई. वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 230.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.

पहले दिन के कारोबार में यह शेयर 11.19 प्रतिशत चढ़कर 246.85 रुपये पर पहुंचा और अंत में यह 10.29 प्रतिशत के उछाल के साथ 244.85 पर बंद हुआ. बाजार में उतरते ही 10 फीसदी की तेजी के दिखाने के बाद अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या इस शेयर में बना रहना चाहिए या मुनाफा समेटकर निकल जाना चाहिए.
पहले दिन 3.37 करोड़ से अधिक शेयर का कारोबार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर ने अपने निर्गम मूल्य पर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 231 रुपये पर कारोबार शुरू किया. अंत में यह 10.36 प्रतिशत उछाल के साथ 245 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,755.17 करोड़ रुपये रहा. बीएसई पर कंपनी के 11.52 लाख शेयर और एनएसई पर 3.37 करोड़ से अधिक शेयर का कारोबार हुआ.
खरीदी-बिक्री पर एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में विश्लेषकों ने कहा कि, अगर नजरिया छोटी अवधि का है तो निवेशक बिकवाली के बारे में सोच सकते हैं. हालाँकि, अगर लंबी अवधि का नजरिया है तो निवेश में बना रहना चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया है कि कंपनी नए स्टोर के साथ विस्तार करने की तैयारी में है, जिससे अंततः इसके रेवेन्यू और ओवरऑल डेवलपमेंट में ग्रोथ देखने को मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here