Home देश सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी से I.N.D.I.A में दरार! कांग्रेस-AAP में बढ़ी तकरार,...

सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी से I.N.D.I.A में दरार! कांग्रेस-AAP में बढ़ी तकरार, शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा मामला

63
0

पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ में रार सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह खैरा को उनके चंडीगढ़ सेक्टर-5 स्थित आवास से उठा लिया. उनके खिलाफ यह कार्रवाई 2015 के फाजिल्का ड्रग्स केस में हुई है, जिसमें ईडी की भी जांच चल रही है. सुखपाल खैरा इस मामले में एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) के तहत आरोपी हैं.

कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कांग्रेस की टॉप लीडरशिप नशे के अपराधियों को बचाने के लिए कदम उठाएगी. सुखपाल खैरा अगर दूध के धुले थे तो कांग्रेस शासन में भी उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया था. राजनीतिक संरक्षण मिलता था. पंजाब नशे की गिरफ्त में था. उड़ता पंजाब जैसी फिल्में बनने लगी थीं. अकाली दल जब सत्ता में थी, तब सुखपाल खैरा पर और गुरुदेव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.’

कानून अपना काम कर रहा, नशे के कारोबारी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए: AAP सांसद
आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा, ‘कांग्रेस के राज में सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी हुई. बचने के लिए उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की मदद की वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. सेशन जज के निर्देश पर फाजिल्का ड्रग्स केस की जांच के लिए 2023 में एक SIT का गठन हुआ. एसआईटी की जांच के बाद सुखपाल खैरा के साथी गुरुदेव को 10 साल की सजा हो गई, अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. कानून अपना काम कर रहा है. अगर कोई नशे का कारोबारी है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इंडिया गठबंधन इस बात पर एकमत रहेगा.’
हम सुखपाल खैरा के साथ खड़े हैं, उन्हें बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया: प्रताप बाजवा
वहीं, पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सुखपाल सिंह खैरा मामले में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने कहा कि खैरा को गिरफ्तार करने आए पुलिसकर्मियों के पास अरेस्ट वारंट नहीं था. कानून के तहत चंडीगढ़ पुलिस अगर साथ होती तो ही पंजाब पुलिस सुखपाल खैरा को अरेस्ट कर सकती थी. पंजाब पुलिस ज्यादतियां करने के लिए मशहूर है. हम सुखपाल खैरा के साथ खड़े हैं. हमारे पंजाब कांग्रेस के नेता आज इस मुद्दे पर बैठक करेंगे और इसे आलाकमान के समक्ष उठाएंगे.

AAP इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, इसका यह मतलब नहीं की कुछ भी करेगी: श्रीनिवास
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुन-चुन कर कांग्रेस नेताओं से राजनीतिक बदला ले रही है. उन्होंने कहा कि सुखपाल खैरा मामले में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व, AAP नेतृत्व से बात करेगा. बकौल श्रीनिवास AAP को पंजाब की जनता पसंद नहीं कर रही है, इसलिए राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के तहत कांग्रेस नेताओं पर कारवाई हो रही है. उन्होंने कहा, ‘AAP इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की वह कुछ भी कर सकती है. अगर आम आदमी पार्टी अपनी मनमानी चलाएगी तो हम नहीं मानेंगे, हमारे वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. पंजाब में वोट के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर भगत सिंह की फोटो लगाई. लेकिन आज शहीद-ए-आजम की जयंती पर उनकी मूर्ति के सामने AAP का कोई दिख नहीं रहा. युवा कांग्रेस ने फूल लगाए, हम भगत सिंह की जन्म जयंती मना रहे हैं.’

इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी को लेकर शीर्ष नेतृत्व से बात हो गई है: राजा वडिंग
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सुखपाल सिंह खैरा के परिवार से मुलाकात की. राजा वडिंग ने कहा कि ऊपर भी और नीचे भी, हर जगह सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ हो रहा है. लेकिन ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘पंजाब पुलिस और भगवंत मान सरकार को शर्म आनी चाहिए. आठ साल बाद यह मामला सामने आया. जब यह केस दर्ज किया गया था तब अकाली दल की सरकार थी. सुखपाल खैरा का जिस मामले से कोई लेना नहीं देना नहीं, उन्हें उस मामले में गिरफ्तार किया गया है. हमें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली शीर्ष नेतृत्व से बात हो चुकी है. मैं सुखपाल सिंह खैरा के परिवार से मिलने आया हूं. पंजाब कांग्रेस के जितने लीडर्स हैं, सब मिलकर अगली रणनीति तैयार करेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here