Home देश ‘कनाडा में हिंसा का माहौल…’, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पहले खालिस्तानी तत्वों...

‘कनाडा में हिंसा का माहौल…’, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पहले खालिस्तानी तत्वों पर लगाम लगाए ट्रूडो सरकार

29
0

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत और कनाडा एक-दूसरे से बात करेंगे और देखेंगे कि वे खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर अपने मतभेदों को कैसे सुलझाते हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘कनाडा में खालिस्तानी तत्वों के भारत विरोधी एजेंडे’ के बड़े मुद्दे को चिह्नित किया जाना चाहिए और इसका समाधान होना चाहिए. एस. जयशंकर ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ भागीदारी के कनाडा के आरोपों से संबंधित जानकारी पर भारत गौर करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह बयान अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान वाशिंगटन में भारतीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया.

जहां भारत कनाडा में खालिस्तानी-समस्या से जूझ रहा है, वहीं शनिवार को एक नया मामला सामने आया जब ब्रिटेन में भारतीय राजदूत को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक गुरुद्वारे में प्रवेश से रोक दिया गया. एस. जयशंकर ने कहा, ‘मुद्दा इस प्रकार है, कि कनाडाई लोगों ने कुछ आरोप लगाए हैं. हमने उन्हें बताया है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है, लेकिन अगर वे हमारे साथ विशिष्ट और प्रासंगिक कुछ भी साझा करने के लिए तैयार हैं, तो हम भी इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं. लेकिन हम जो नहीं देखना चाहते हैं वह है घटनाओं को अलग-थलग करके देखा जाना. क्योंकि ऐसी चीजें कहीं न कहीं सही तस्वीर पेश नहीं करती हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों से कनाडा और उसकी सरकार के साथ भारत की समस्या चल रही है, और समस्या वास्तव में ‘आतंकवाद, उग्रवाद और बैलट के संबंध में अनुमति’ के इर्द-गिर्द घूमती है. यह अनुदारता इस तथ्य में भी परिलक्षित होती है कि कुछ महत्वपूर्ण प्रत्यर्पण अनुरोधों पर उनकी ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, यह जानते हुए भी की उनकी धरती पर ऐसे व्यक्ति और संगठन मौजूद हैं, जो स्पष्ट रूप से भारत में हिंसा और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. उन्होंने स्वयं इसकी घोषणा की थी. मेरा मतलब है कि यह कोई रहस्य नहीं है और वे कनाडा में अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं.’ जयशंकर ने कहा कि समस्याओं में से एक यह भी है कि कोई भी घटना अलग-थलग नहीं होती और समग्रता से देखी जाती है, क्योंकि हर चीज के लिए एक संदर्भ होता है.
‘कनाडा में हिंसा का माहौल है’
इस बीच, एस. जयशंकर ने यह भी दावा किया कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ ‘हिंसा का माहौल’ और ‘धमकी का माहौल’ था, जहां सिख अलगाववादी समूहों की मौजूदगी ने नई दिल्ली को निराश किया है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि कनाडा में राजनयिकों को धमकी देने और डराने-धमकाने की आजादी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह स्वीकार्य है.’ भारत और कनाडा के बीच संबंध हाल ही में तनावपूर्ण रहे हैं, जिसका मुख्य कारण कनाडा में सिख अलगाववादियों की उपस्थिति है, जिन्होंने खालिस्तान के लिए आंदोलन को जीवित रखा है, या भारत से अलग एक स्वतंत्र सिख राज्य की मांग करते हैं.

भारत पर जस्टिन ट्रूडो के आरोप
इस महीने की शुरुआत में, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि जून में सिख अलगाववादी नेता और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका हो सकती है, जिसे भारत ने ‘आतंकवादी’ करार दिया था. नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया. वाशिंगटन ने भारत से हत्या की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया.

ट्रूडो को निज्जर का 2016 का पत्र
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मारे गए खालिस्तान कट्टरपंथी निज्जर ने 2016 में कनाडाई पीएम ट्रूडो को संबोधित एक पत्र में भारत सरकार के आरोपों से इनकार किया था कि वह एक आतंकवादी था. भारत के अनुरोध पर 2016 में इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर ने जस्टिन ट्रूडो से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. नेशनल पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, निज्जर ने ​ट्रूडो को लिखा था, ‘मैं आपके प्रशासन से मेरे खिलाफ भारत सरकार के मनगढ़ंत, आधारहीन, फर्जी और राजनीति से प्रेरित आरोपों को खारिज करने का आग्रह करता हूं.’

हरदीप सिंह निज्जर पर भारत में हत्या, आतंकवादी गतिविधियों और राजद्रोह सहित कई मामलों में आरोप लगाया गया था, और 2007 में लुधियाना में एक सिनेमाघर में हुए विस्फोट में 6 लोगों की हत्या में उसकी कथित भूमिका सामने आई थी. प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख के रूप में, उस पर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने का आरोप था. भारत के अनुरोध पर इंटरपोल ने 2016 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. सीबीआई ने 2014 में विस्फोट का प्रयास करने, जीवन या संपत्ति को खतरे में डालने के इरादे से विस्फोटक बनाने या रखने और संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोटक बनाने या रखने के आरोप में निज्जर के खिलाफ वारंट भी जारी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here