Home देश देश में 9 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम, लोगों ने...

देश में 9 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम, लोगों ने स्वेच्छा से किया ‘श्रमदान’

94
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

मंत्रालय ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों, बाजार संघों, स्वयं सहायता समूहों, धार्मिक समूहों, व्यापार निकायों और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 43,000 से अधिक बाजार क्षेत्रों, 20170 जल निकायों, 38583 धार्मिक और पर्यटन स्थलों 1,000 गौशालाओं, 300 चिड़ियाघरों और वन्यजीव क्षेत्रों तथा ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर स्वेच्छा से ‘श्रमदान’ किया.

इसके अतिरिक्त 7000 बस स्टैंड/टोल प्लाजा, 90071 सड़कें और रेल ट्रैक, 85289 आंगनबाड़ी केंद्रों, 63113 स्वास्थ्य संस्थाएं, 125157 शैक्षणिक संस्थाएं, 1 लाख 45 हजार से अधिक आवासीय क्षेत्रों, 77 हजार से अधिक निजी और सरकारी कार्यालयों के साथ ही 164947 अन्य संस्थाओं और क्षेत्रों के लोगों ने भी ‘स्वच्छता भारत अभियान’ की मुहिम में हिस्सा लिया.

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में पीएम मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here