Home देश व‍िधानसभा चुनाव 2023: क्या 8 से 10 अक्‍टूबर के बीच बज जाएगा...

व‍िधानसभा चुनाव 2023: क्या 8 से 10 अक्‍टूबर के बीच बज जाएगा 5 राज्‍यों में चुनावी ब‍िगुल? ये हैं संकेत

29
0

मध्यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, तेलंगाना और म‍िजोरम में चुनावों को शंखनाद कब होगा. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तरतीब देने के मकसद से निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर यानी शुक्रवार को दिल्ली में इन राज्यों के चुनाव आब्जर्वर्स की मीटिंग बुलाई है.

 
 

इस मीट‍िंग में सुरक्षा, चुनावी खर्च यानी एक्सपेंडिचर और जनरल ऑब्जर्वर के साथ बैठक में आयोग चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों, उनके समर्थकों, चुनाव प्रबंधकों और अन्य हितधारकों की ओर से अपनाई जा सकने वाली सभी संभावित परिस्थितियों और उनसे निपटने के त्वरित कारगर उपायों पर विचार कर रणनीति बनाएगा.

इसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार से मंगलवार यानी 8 से लेकर 10 अक्‍टूबर के बीच कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया जाएगा.

आयोग पांचों राज्यों का दौरा कर चुका है. तेलंगाना का दौरा जारी है जो गुरुवार यानी पांच अक्टूबर को पूरा हो जाएगा. यानी सभी चुनावी राज्यों के डीएम एसपी यानी जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित चुनावी प्रक्रिया में सहयोगी सभी विभागों के प्रमुखों के साथ विचार विमर्श कर योजना को अंतिम रूप दे चुका है.

क्‍या है पांचों राज्‍यों में व‍िधानसभा के कार्यकाल समाप्‍त होने का द‍िन– 17 दिसंबर 2023 को मिजोरम व‍िधानसभा का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है.– 6 जनवरी 2024 को मध्यप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.– 3 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ व‍िधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.– 14 जनवरी 2024 को राजस्थान का कार्यकाल समाप्‍ता हो जाएगा और उससे पहले नई सरकार का गठन हो जाना चाह‍िए.

– 16 जनवरी 2024 को तेलंगाना व‍िधानसभा का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here