Home देश झट से मिलेगी अपने लावारिस पैसे की जानकारी, RBI के उद्गम पोर्टल...

झट से मिलेगी अपने लावारिस पैसे की जानकारी, RBI के उद्गम पोर्टल से जुड़े 30 बैंक

143
0

 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आरबीआई ने लावारिस पैसे को इसके मालिकों या उनके वारिसों तक पहुंचाने के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल UDGAM यानी Unclaimed Deposits – Gateway to Access information लॉन्‍च किया था. शुरू में यह सुविधा 7 बैंकों के साथ शुरू की गई थी. अब आरबीआई उद्गम पोर्टल (RBI Udgam Portal) पर कुल 30 बैंक जुड़ चुके हैं. आरबीआई ने 28 सितंबर को इस लिस्ट में 23 और बैंकों का नाम जोड़ा था.

बता दें कि आरबीआई 17 अगस्त को अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए उद्गम पोर्टल लॉन्च किया था. उद्गम पोर्टल के माध्‍यम से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका या आपके किसी रिश्‍तेदार का पैसा तो देश के किसी बैंक खाते में लावारिस तो नहीं पड़ा है.

UDGAM पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची
1. भारतीय स्टेट बैंक
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
4. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
5. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
6. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
7. सिटीबैंक एन.ए.
8. केनरा बैंक
9. बैंक ऑफ इंडिया
10. बैंक ऑफ बड़ौदा
11. इंडियन बैंक
12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
13. एचडीएफसी बैंक
14. फेडरल बैंक
15. कोटक महिंद्रा बैंक
16. आईसीआईसीआई बैंक
17. यूको बैंक
18. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
19. आईडीबीआई बैंक
20. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
21. पंजाब एंड सिंध बैंक
22. एक्सिस बैंक लिमिटेड
23. इंडियन ओवरसीज बैंक
24. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
25. एचएसबीसी लिमिटेड
26. कर्नाटक बैंक लिमिटेड
27. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
28. सारस्वत सहकारी बैंक
29. इंडसइंड बैंक लिमिटेड
30. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

क्या होता है अनक्लेम्ड डिपॉजिट
बैंक के सेविंग्स या करेंट अकाउंट में अगर 10 साल से आपका पैसा रखा हुआ है लेकिन इस पूरे समय आपने उसमें कोई लेनदेन या किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो इस खाते को अनक्लेम्ड डिपॉजिट मान लिया जाएगा. इसी तरह एफडी, आरडी या अन्य किसी तरह के बचत/निवेश खाते में पड़ी राशि को मैच्योरिटी के 10 साल के अंदर आपने नहीं निकाला तो भी वह अनक्लेम्ड डिपॉजिट हो जाएगा. इन खातों में पड़ी राशि को बैंक डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में डाल देता है. डीइए की देखरेख आरबीआई द्वारा की जाती है.

यूं एक मिनट में चेक करें अनक्लेम्ड डिपॉजिट

  • सबसे पहले आपको https://udgam.rbi.org.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर लॉग इन और रजिस्‍टर का ऑप्‍शन दिया गया है.
  • आप रजिस्‍टर पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • एक पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड भरे.
  • आपके फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
  • एक बार रजिस्टर होने के बाद UDGAM पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • खाताधारक का नाम डालें और सूची में से बैंक चुनें.
  • खाताधारक का पैन, वोटर आईडी, लाइसेंस या पासपोर्ट नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद सर्च का बटन क्लिक करें.
  • अगर आपके नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है तो स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अगर कोई अकाउंट नहीं होगा तो ‘नो सर्च रिजल्‍ट फाउंड’ का मैसेज आ जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here