Home देश छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उमीदवारों...

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उमीदवारों के नामों का एलान

106
0

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका  है. प्रदेश में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात सात तारीख को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे. इसे देखते  हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी. अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उमीदवारों के नामों को एलान किया है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी उमीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की और पंजाब के सीएम भगवंत मान  की छत्तीसगढ़ में रैलियां भी  हुई हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here