Home देश रेलवे कर्मचारियों को जल्‍द मिलेगा दिवाली गिफ्ट, बस होने ही वाला है...

रेलवे कर्मचारियों को जल्‍द मिलेगा दिवाली गिफ्ट, बस होने ही वाला है ये बड़ा ऐलान

78
0

 दिवाली अब आने ही वाली है. अब कर्मचारियों को दिवाली बोनस का इंतजार है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कर्मचारियों को यह दिवाली गिफ्ट जल्‍द ही मिल सकता है. उम्‍मीद की जा रही की सरकार दिवाली बोनस (Diwali Bonus) का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में कर देगी. पिछले साल सरकार ने 1832 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस बांटा था. 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के हिसाब से 17951 रुपये का दिवाली बोनस दिया था. नॉन-गजटेड एम्‍पलाईज को बोनस मिलता है.

रेलवे एम्पलाई फेडरेशन (Railway Employees Federation) ने अब रेलवे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बोनस का भुगतान 7वें वेतन आयोग की आधार पर किया जाए. फेडरेशन ने कहा है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें काफी पहले लागू की जा चुकी हैं. लेकिन कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिक्ड बोनस का भुगतान छठे वेतन आयोग में निर्धारित न्यूनतम वेतन के आधार पर किया जा रहा है. उनका मांग है कि बोनस भुगतान भी नई सिफारिशों के आधार पर हो.

हर साल मिलता है बोनस

सरकार बोनस का ऐलान कुछ ही दिनों में कर देगी. रेलवे हर साल कर्मचारियों को दिवाली बोनस देता है. दिवाली बोनस मिलने से कर्मचारी त्योहार अच्छे से मना लेते हैं. यही कारण है कि रेलवे कर्मचारियों को अब बोनस का बेसब्री से इंतजार है.

7वें वेतन आयोग के आधार पर मिले बोनस तो हो बड़ा फायदा
रेलवे सभी नॉन गजेटेड अधिकारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देता है. इसकी गणना ग्रुप डी के कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाती है. छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7000 है. इसके आधार पर 78 दिन का बोनस करीब 18 हजार रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here