Home देश छत्तीसगढ़ में BJP का चुनावी बिगुल, राजनांदगांव पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, रमन...

छत्तीसगढ़ में BJP का चुनावी बिगुल, राजनांदगांव पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, रमन सिंह के नामांकन में होंगे शामिल

75
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी आज से चुनावी प्रचार व रैली की शंखनाद करने जा रही है, जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजनांदगांव पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी के चारों प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे. इससे पहले दोपहर 12 बजे स्टेट स्कूल मैदान में सभी को संबोधित करेंगे. फिर अमित शाह रोड शो करते हुए काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तय कार्यक्रम के मुताबिक राजनांदगांव पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. आज अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन में शामिल होंगे.

चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आचार संहित लगने के बाद भाजपा की यह पहली चुनावी सभी व रैली है. इसके चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जुटाकर पार्टी प्रभावी प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दोपहर 1 बजे रैली निकाली जाएगी. रोड शो के तर्ज पर पूरे शहर से होते हुए यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर खत्म होगी. अमित शाह के साथ राजनांदगांव प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरत वर्मा और खुज्जी की प्रत्याशी गीता साहू भी मौजूद होंगी. उम्मीद है कि यह रैली दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेगी. डॉ. रमन सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह नामांकन कक्ष तक जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here