Home देश हमारी परीक्षा न लें… ईरान को इजरायल की धमकी, दुनिया का सपोर्ट...

हमारी परीक्षा न लें… ईरान को इजरायल की धमकी, दुनिया का सपोर्ट मांगकर बोले नेतन्याहू- यह युद्ध आपका भी युद्ध है

123
0

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्ला को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उत्तर में ‘हमारी परीक्षा’ नहीं लें. नेतन्याहू ने सोमवार को इजरायली संसद ‘नेसेट’ में दिए भाषण में कहा कि हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “यह युद्ध आपका भी युद्ध है.”

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी समूहों के खिलाफ इजरायल का चल रहा युद्ध अंधेरे की ताकतों के खिलाफ अस्तित्व की लड़ाई है. उन्होंने नेसेट (इजरायली संसद) के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन सत्र में कहा, “75 साल बीत जाने के बाद भी, स्वतंत्रता का युद्ध समाप्त नहीं हुआ है.”

बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ विश्व एकता का आह्वान किया और कहा, “हमारा युद्ध आपका युद्ध है. यदि हम पूरी तरह से एकजुट नहीं हुए, तो यह कल आपके साथ होगा.” नेतन्याहू ने कहा, “हम जीतेंगे, क्योंकि यहां हमारा अस्तित्व दांव पर है.” उन्होंने हमास की तुलना नाजी जर्मनी से की और संघर्ष को “प्रकाश की ताकतों और अंधेरे की ताकतों के बीच, मानवता और पशुता के बीच युद्ध” करार दिया.

पीएम बेंजामिन ने फिर से दोहराया कि “हमास पर जीत, उसे उसके शासन से उखाड़ फेंकना हमारा लक्ष्य है.” आतंकवादी समूह हमास द्वारा बीते 7 अक्टूबर को हमला करने के बाद से अब तक इज़रायल के 1300 से अधिक लोगों की हत्या की जा चुकी है और 4000 के करीब घायल हैं, जबकि लगभग 200 बंधकों का अपहरण करके उन्हें गाजा पट्टी में कैद रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here