Home देश किसानों की आमदनी और बढ़ेगी, सरकार ने गेहूं व मसूर समेत रबी...

किसानों की आमदनी और बढ़ेगी, सरकार ने गेहूं व मसूर समेत रबी की 6 फसलों पर MSP बढ़ाया

83
0

 सरकार किसानों की आमदनी और आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने दिवाली से पहले देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने रबी की 6 फसलों पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. कैबिनेट ने MSP में 2% से लेकर 7% तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगाई.

सरकार ने गेहूं और सरसों समेत 6 फसलों के एमएसपी को बढ़ाने का फैसला लिया है. गेहूँ, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों रबी की प्रमुख फसलें मानी जाती हैं. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है.

किसानों की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य
कैबिनट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों की आय को डेढ़ गुना बढ़ाएगी. किसानों को पिछले साल की तुलना में तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेंहू पर 150 रुपये, जौ पर 115 रुपये, चना 105 रुपये और सनफ्लोअर पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है.

कैबिनेट ने 2024-25 में गेहूं के लिए 2,275 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
-2024-25 में जौ के लिए 1,850 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
-2024-25 में चने के लिए 5,440 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
-2024-25 में मसूर के लिए 6,425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
-2024-25 में रेपसीड, सरसों के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी
-2024-25 में कुसुम के लिए 5,880 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी को मंजूरी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here