फेस्टिव सीजन के बाद से भारत में शादियों के सीजन (Wedding Season) की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान लोग जमकर सोना और चांदी की खरीदारी करते हैं. अगर आप भी आज गोल्ड और सिल्वर की शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें कि सोना बढ़त पर और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी वायदा बाजार में सोना 60,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. वहीं सुबह 11.30 मिनट तक सोना 64 रुपये यानी 0.11 फीसदी बढ़त के साथ 60, 175 रुपये पर कारोबार (कर रहा है. वहीं कल सोना 60,111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है.
चांदी हुई सस्ती
सोने के अलावा चांदी की बात करें तो इसमें आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वायदा बाजार में चांदी 72,174 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसकी कीमत में कुछ बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 11.30 बजे तक कल के मुकाबले 37 रुपये यानी 0.05 फीसदी सस्ती होकर 72,335 रुपये किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं बुधवार को यह 70,372 रुपये के स्तर पर बंद हुई है.
16 नवंबर 2023 को प्रमुख शहरों के सोने-चांदी के रेट-
दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 61,470 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
पटना- 24 कैरेट गोल्ड 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ती हुई चांदी
घरेलू बाजार के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार आज सोने के दाम में 0.1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 1,960 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में आज गिरावट देखी जा रही है और यह कल के मुकाबले 0.4 फीसदी सस्ती होकर 23.36 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है.