छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब 3 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए आज राजधानी रापयुर में अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य ने रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे तमाम रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर समेत अधिकारियों को ट्रेनिंग दी। न्यू सर्किट हाउस में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्होंने अधिकारियों को काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया समझाई।
होगी सील साइन की जांच
इस दौरान उन्होंने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और इसके लिए सभी डाकमत पत्रों में से वैध और अवैध मतपत्रों को छांटा जाएगा। इसके बाद फिर गिनती की जाएगी। उसके बाद सर्विस वोटों की गिनती होगी, उसमें भी वैध अवैध मतों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद राउंडवाइज ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की काउंटिंग शुरू होगी। इसके लिए स्ट्रांग रूम से आने वाली हर ईवीएम मशीन की सील साइन की जांच की जाएगी।
बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाएगा परिणाम
CG Election Result 2023: प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के साइन लिए जाएंगे, फिर काउंटिंग शुरू होगी। हर राउंड के दौरान इन प्रक्रिया को पूरा किया जाना है, और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों से कहां-कहां और कब -कब साइन कराने हैं, इन सभी बातों को बारीकी से बताया गया। प्रत्येक चरण की काउंटिंग के बाद परिणाम बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाएगा और अनाउंस भी किया जाएगा। वोटों की काउंटिंग के दौरान मीडिया को भी कवरेज की आजादी रहेगी। सभी चरण की काउंटिंग के बाद कुछ ईवीएम में पड़े वोटों का मिलान वीवीपैट में दर्ज मतों से मिलान किया जाएगा। सब कुछ सही सुनिश्चित हो जाने के बाद फिर डाक मतपत्र, सर्विस वोटर और ईवीएम मतों को जोड़कर अंतिम रूप से परिणाम की घोषणा की जाएगी।