Home छत्तीसगढ़ परिंदा भी नहीं मार पाये पर.. ऐसी होगी क्रिकेट टीमों की अभेद...

परिंदा भी नहीं मार पाये पर.. ऐसी होगी क्रिकेट टीमों की अभेद सुरक्षा.. इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे IG डांगी

87
0

अगले महीने के पहले हफ्ते में रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट का मुकाबला खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 फॉर्मेट का यह चौथा मैच दुनिया के चौथे भारत के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल इस स्टेडियम में यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। साल 2023 के शुरुआत यानी जनवरी महीने में इसी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी।

बात करें एयरपोर्ट से होटल और मैदान पहुँचने तक क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ की सुरक्षा की तो वह अभेद होगी। सुरक्षा का जिम्मा सम्हाल रहे रायपुर आईजी रतनलाल डांगी आज अपनी पूरी टीम के साथ स्टेडियम पहुँच थे। यहाँ उन्होंने टीमों के रुट और रुकने की जानकारी ली। आईजी डांगी ने अफसरों से लोगों को सुलभ पार्किंग व्यवस्था और जाम की स्थिति निर्मित नही होने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में ही सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर मैच के दौरान समेत दोनो टीमों के खिलाड़ियों के होटल और होटल से मैदान तक लाने ले जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्लान पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। आईजी डांगी ने साफ़ किया कि सुरक्षा में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

ये है सुरक्षा टीम

बता दें कि इस पूरे मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह गंभीर है। अभेद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो आईजी, 3 डीआईजी, 8 एसपी, 16 एएसपी, 30 डीएसपी और 80 टीआई स्तर के अफसरों को तैनात किया गया हैं। इस पूरे टीम को आईजी रतनलाल डांगी लीड करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here