छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) खत्म होने के बाद अब नशे के कारोबार करने वाले तस्करों (Smuggler) के हौसले फिर एक बार बढ़ गए हैं. हालांकि पुलिस लगातार उनके हौसलों पर नकेल कस रही है. उसी क्रम में धमतरी (Dhamtari) जिले की पुलिस ने यूपी से आ रहे एक ट्रक की घेराबंदी कर उसे रोका और उसकी तलाशी ली गई. जिसमें लगभग 16 लाख रुपए के 80 किलो गांजा (Hashish) पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
धमतरी जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले हो रहे अपराध और अवैध नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. साथ ही थाना और चौकी प्रभारी को अपना संपर्क मजबूत करने के लिए कहा था और संदिग्ध आचरण वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए थे. इस निर्देश के बाद जिले की एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था. जो लगातार अवैध गतिविधि और अपराध से जुड़े लोगों पर निगरानी रख रही थी.
अंतरराज्यीय बॉर्डर पर 16 लाख का गांजा पुलिस ने पकड़ा
इस निर्देश के बाद 24 नवंबर को थाना प्रभारी बोराई राजेश अपने स्टाफ के साथ नाकाबंदी कर रहे थे. तभी ओडिशा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक UP 93 BT 3595 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया. जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले और पूछताछ में उनके गतिविधी संदिग्ध लगी. उनका नाम चन्द्रभान सिंह और यशंवत साहू बताया जा रहा है जो कि मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. तलाशी लेने पर चार अलग-अलग बोराई में 80 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग सोलह लाख रुपये बताई जा रही है.
यूपी से आ रही ट्रक को रुकवा कर पुलिस ने ली तलाशी
नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि थाना बोराई के सामने एसएचओ अपने स्टाफ के साथ अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दरमियान ओडिशा से यूपी पासिंग की ट्रक आ रही थी जिसे रुकवाकर उनमें बैठे लोगों से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. जिसपर ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें चार बोरियों में 80 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने 16 लाख गांजा समेत तकरीबन 34 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.