Home देश सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार कीमतें 63,500 रुपये प्रति...

सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार कीमतें 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक लेवल पर

101
0

इंटरनेशनल मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों के चलते सोने के दाम नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. सोने का भाव पहली 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार करते हुए 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ था.

सोने के दामों में आई इस तेजी पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘ विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के चलते बुधवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सोने की कीमतें 750 रुपये की तेजी के साथ 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासित उच्च स्तर पर जा पहुंची. एमसीएक्स पर भी वायदा कारोबार में सोने का भाव  2,041 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई. पिछले कारोबार सत्र में भाव 2014 डॉलर प्रति औंस रहा था.

सोना ही नहीं बल्कि चांदी के दामों में भी तेजी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में चांदी का भाव  800 रुपये बढ़कर 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव 24.95 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है. सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में नरमी के अलावा फेडरल रिजर्व से ऐसे अब संकेत मिल रहे कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले साल से ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर देगा. यही वजह है कि सोने के दामों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है.

बहरहाल देश में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल से उन लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी जो सोने की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं. अक्टूबर 2023 के पहले हफ्ते से सोने के दामों में तेजी लौटी जब सोना 56,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. यानि दो महीने के भीतर सोने के दामों में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब उछाल आ चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here