Home देश पहली तारीख को आई गुड न्यूज, GST से भरा सरकार का खजाना,...

पहली तारीख को आई गुड न्यूज, GST से भरा सरकार का खजाना, नवंबर में ₹1.68 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्शन

57
0

सरकार के लिए नवंबर 2023 का महीना शानदार साबित हुआ है. जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के मामले में खुशखबरी आई है. दरअसल, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन में बीते साल के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी के उछाल के साथ 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है.

पिछले साल इसी अवधि (नवंबर 2022) में जीएसटी कलेक्शन 1.45 लाख करोड़ रुपये था. साल दर साल जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. यह लगातार नौवां महीना है जब मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर आया है.

जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन
अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह अक्टूबर 2023 के मुकाबले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन में 2 फीसदी कमी आई है, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here