Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के विधायकों ने मल्लिकार्जुन खरगे...

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के विधायकों ने मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा फैसला

45
0

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक अजय माकन (Ajay Maken) ने बताया कि पार्टी के विधायक दल ने अपने नेता के चयन का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को दिया है. अजय माकन ने बुधवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में बुधवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई.

अजय माकन ने आगे कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी विधायक यहां इकट्ठे हुए, बैठक में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है. उन्होंने विधायक दल के नेता को चुनने का सारा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दे दिया है. माकन ने बताया कि बैठक में उनके साथ पार्टी की राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएम सिंहदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और अन्य नेता भी मौजूद थे.

जल्द होगी विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा
अजय माकन ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव के बाद उन्होंने पार्टी के प्रत्येक विधायक से अलग से बात की और उनका विचार जाना और पूरी रिपोर्ट हम जल्द ही आलाकमान को सौंपेंगे. राज्य में पांच साल तक सत्ता में रहने के बाद इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव रिजल्ट के बाद पार्टी के विधायक दल की यह पहली बैठक थी. माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा करेगी.

इस बैठक में साल 2023 के विधानसभा में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर भी मंथन किया गया. करीब दो घंटे से ज्यादा चली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यह बैठक जिसमें शुरुआत में मीटिंग हुई उसके बाद चुनाव पर मंथन हुआ, लेकिन कांग्रेस विधायक दल पर कोई चर्चा नहीं हुई न ही नेता कौन होगा इसका फैसला लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here