राजनांदगांव! भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के नवनिर्वाचित विधायक डाॅ. रमन सिंह की ऐतिहासिक मतों से विजयी होने के बाद कल दोपहर शहर में आभार रैली निकाली जा रही हैं।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल श्री सिंह रायपुर से दोपहर 12.30 को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सोमनी पहुंचेंगे जहां बाजार चौक में आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात् वे अपने निवास सनसिटी में रहेंगे फिर वे दोपहर 03 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेगे जहां से आभार रैली निकाली जायेगी।
जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि भाजपा कार्यालय से आभार रैली वाहनों में सवार होकर निकाली जायेगी जो अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक से होते हुए मठपारा, लखोली नाका चौक, गंज चौक से तिरंगा चौक, भारत माता चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक से होते हुए गुरुद्वारा चौक में रैली का समापन होगा, यही आभार सभा का आयोजन किया गया है।