Home देश रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 970 अंक उछला, 21,450 के पार...

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 970 अंक उछला, 21,450 के पार बंद हुआ निफ्टी

47
0

घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (15 दिसंबर) को रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिली. बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 21456.65 के स्तर पर बंद हुआ.

बीते दिन यानी 14 दिसंबर को कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 929.60 अंक यानी 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 70,514.20 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 256.40 अंक यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा
बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने घोषाणा की कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे.

भारत का निर्यात नवंबर में 2.83% घटकर 33.9 अरब डॉलर
भारत का निर्यात इस साल नवंबर में 2.83 फीसदी घटकर 33.90 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो एक साल इसी महीने 34.89 अरब अमेरिकी डॉलर था. शुक्रवार (15 दिसंबर) को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में आयात भी घटकर 54.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 56.95 अरब डॉलर था. देश का व्यापार घाटा नवंबर में 20.58 अरब डॉलर रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here