Home छत्तीसगढ़ पैसा ही पैसा होगा… ‘पच्चीस दिन में पैसा डबल’ वाली स्कीम में...

पैसा ही पैसा होगा… ‘पच्चीस दिन में पैसा डबल’ वाली स्कीम में फंसा दुर्ग का शख्स, फेसबुक से ठग लिए गए 13 लाख

29
0

छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे धोखेबाज को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग राज्यों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था. यह शातिर धोखेबाज सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लुभावनी स्कीम बताकर अपने जाल में फंसाता था. पैसे वसूलने के बाद तुरंत फरार हो जाता था. यह शातिर धोखेबाज सोशल मीडिया पर डबल मुनाफा होने का लालच देकर पढ़े-लिखे लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. 

दरअसल, 18 जुलाई को गुलाब सोनकर नाम के एक शख्स ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दमन फाईनेंस कंपनी धोलाखेड़ा चंडीगढ़ में पैसा निवेश कर ज्यादा फायदे का विज्ञापन फेसबुक पर देखा था. इस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया और 4 जनवरी से लेकर 19 जून के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 13,00,447 रुपये उनके खाते में ऑनलाइन जमा करा दिए. जो निवेश की अवधी पूरा होने के बाद वापस नहीं किए गए. इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया और जांच में लग गई. 

एसपी ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के दिए निर्देश
इसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने और आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिए इसके बाद से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. इसके बाद टीम प्रार्थी गुलाब सोनकर से मामले के संबंध मे मोबाइल नंबरों और निवेश के लिए जमा किये गये रकम से संबंधित बैंक खातों की बारीकी से जांच की गई. तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी चिन्हित किया गया. 

असाम में कैंप लगाकर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
इस मामले में उपयोग हुआ बैंक खाता और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया. तो पता चला कि यह नंबर और बैंक खाता असाम के होजाई जिला का है जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला होजाई, असाम रवाना किया गया. टीम द्वारा होजाई में कैम्प कर घटना में उपयोग मोबाईल नंबर के आधार पर आरोपी को घेराबंदी करके पकडा गया. आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने छत्तीसगढ भिलाई के गुलाब सोनकर से भी 13 लाख रुपये दमन कम्पनी के नाम से निवेश करा कर रुपये दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया. पकडे गये आरोपी के बैंक खाते की जाँच करने पर पाया गया की अन्य व्यक्तियों से भी पैसा दुगना कराने के लिए अपने खाते में जमा करा कर धोखाधड़ी की है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here