Home देश अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिल सकता है IPL 2024 में खेलने का मौका,...

अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिल सकता है IPL 2024 में खेलने का मौका, क्या है नियम, जानिए सबकुछ

28
0

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है. आईपीएल 2024 ऑक्शन में 72 खिलाड़ी बिके जबकि कई स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जहां आईपीएल के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग हासिल किया वहीं स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज को कोई खरीदार नहीं मिला. लोग यह जानने को उत्साहित हैं कि अनसोल्ड खिलाड़ियों का अब क्या होगा. क्या उन्हें अभी भी फ्रेंचाइजी टीमें अपने साथ जोड़ सकती हैं. यदि हां तो कैसे.

दुबई के कोका कोला एरिना में आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) लगभग 8 घंटे तक चला. इस दौरान कई खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा वहीं पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ में खरीदा. ऑक्शन में पहले राउंड में कुछ खिलाड़ियों के नाम को बोला गया जिसमें फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद पहले राउंड में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों के नाम को एक्सेलेरेटेड राउंड में बोला गया. इस दौरान कई खिलाड़ी बिक गए लेकिन कइयों को यहां भी निराशा हाथ लगी. अब जकी ऑक्शन खत्म हो चुका है. फिर भी अनसोल्ड खिलाड़ियों के पास आईपीएल 2024 में खेलने का सुनहरा मौका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here