Home देश पीएम मोदी दुनिया के पहले राजनेता जिनका यू ट्यूब चैनल 2 करोड़...

पीएम मोदी दुनिया के पहले राजनेता जिनका यू ट्यूब चैनल 2 करोड़ फॉलोवर हो गया

70
0

पीएम नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं. 26 दिसंबर को पीएम के यू ट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर बेस 2 करोड़ पार कर गया. पीएम नरेन्द्र मोदी के यू ट्यूब चैनल के 4.5 बिलियन यानि 450 करोड़ वीडियो व्यूज, वीडियो की क्वालिटी और उनका सब्सक्राइबर बेस उन्हें दुनिया के दूसरे नेताओं से कहीं आगे कर गया है. नरेन्द्र मोदी यू ट्यूब चैनल अब उनके समकक्ष खडे़ भारतीय और दूसरे ग्लोबर लीडर्स के मुकाबले बहुत बड़ी लीड ले ली है.

ये 2 करोड़ फॉलोवर भी तब हुए जब पीएम मोदी वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. पिछले कई सालों से दुनिया भर में हो रहे मॉर्निंग कंसल्ट जैसे कई ग्लोबल सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 75 फीसदी एप्रुवल रेटिंग के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बता रहे हैं. खास बात ये कि पीएम मोदी के समकक्ष दूसरे ग्लोबल लीडरों की रेटिंग उनके आस पास भी नहीं आ रही है. पीएम मोदी का यू टूयूब चैनल लॉंच हुआ तो इसे दुनिया के दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के यू ट्यूब चैनल से आगे निकलने में देर नहीं लगी.

दिसंबर में पीएम मोदी का यू ट्यूब चैनल के 22.4 करोड़ व्यूज
पीएम मोदी के बाद ब्राजिल के पूर्व राष्ट्रपति जो बोल्सानोरा दूसरे नंबर पर आते हैं. लेकिन बोल्सानोरा के सिर्फ 64 लाख सब्सक्राइबर हैं जो कि पीएम मोदी के सब्सक्राइबरों के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई ही है. इसी दिसंबर में पीएम मोदी का यू ट्यूब चैनल के 22.4 करोड़ व्यूज हुए हैं. इस रिकाॅर्ड की खास बात ये कि दूसरे नंबर पर आने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लाडिमिर जेलेंस्की से ये 43 गुना ज्यादा है. राष्ट्राध्यक्षों और राजनेताओं के यू ट्यूब चैनलों का आंकलन किया जाए तो नरेन्द्र मोदी नंबर एक पर बने हुए हैं.

नरेंद्र मोदी की तुलना में दूसरे राष्‍ट्र के नेताओं के चैनल बहुत पीछे
दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जो ब्लसेनारो, तीसर पर यूक्रेन के झेलेंस्की, चौथे पर अमरीका के जो बाइडन, पांचवा नंबर है टर्की के अर्डोगैन , छठे स्थान पर फ्रांस के इमैनुएल मैक्रॉं, सातवें पर अर्जेंटीना के अलबर्टो फर्नांडिस, आठवें पर भारत का ही यू ट्यूब चैनल योगा विद मोदी है, नौंवें पर इजरायल के बैनेट नेफटाली हैं, यू टयूब चैनल में ही दसवें नंबर पर हैं कनाडा के जस्टिन ट्रूडो. जाहिर है नरेन्द्र मोदी यू टूयूब चैनल के व्यूज के सामने दूसरे राजनेताओं के चैनल कहीं से गिनती में भी नहीं आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here