Home देश कोरोना से कोहराम …नए वेरिएंट JN.1 से डरने की जरूरत….देश में अब...

कोरोना से कोहराम …नए वेरिएंट JN.1 से डरने की जरूरत….देश में अब तक 150 से अधिक केस

26
0

इन्साकॉग के बृहस्पतिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 के कुल 157 मामले मिले हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 34 मामले मिले हैं. कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और नौ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक वायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप की उपस्थिति का पता लगा है.

भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक संघ (इन्सकॉग) के अनुसार इन राज्यों में केरल (78), गुजरात (34), गोवा (18), कर्नाटक (आठ), महाराष्ट्र (सात), राजस्थान (पांच), तमिलनाडु (चार), तेलंगाना (दो) और दिल्ली (एक) हैं. इन्साकॉग के आंकड़े बताते हैं कि देश में दिसंबर में आए कोविड के 141 मामलों में जेएन.1 के होने का पता चला, वहीं नवंबर में 16 ऐसे मामले मिले थे.

कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड मरीजों के संपर्क में आने वाले ऐसे मरीज, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उनकी जांच और इसके कारण होने वाली मौतों का ऑडिट करने जैसे कदम उठाये जाएं. वहीं, ओडिशा के जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के तीन नये मरीज मिले हैं और जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई हैय

कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा आयुक्तालय ने परिपत्र जारी कर कहा, ‘कोविड-19 का शीघ्र पता लगाने और उनका उपचार शीघ्र शुरू करने के लिए परीक्षण सबसे मजबूत आधार है. एहतियात के तौर पर यह सलाह दी जाती है कि पहले जारी किए गए मानदंडों के साथ-साथ कोविड मरीजों के संपर्क में आये ऐसे लोग जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं, उनकी भी जांच की जाए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here