नए साल में बैंक एफडी कराने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया ने सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च की है. खास बात है कि इस एफडी पर बैंक 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है और ऑफर मौजूदा व नए ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है.बीओआई अबतक 174 दिन के लिए इतनी ही राशि जमा करने पर 6 प्रतिशत ब्याज दे रहा था.
नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गयी है. बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगी. स्पेशल एफडी स्कीम सीमित अवधि के लिए है.
0.50 से 0.65% अतिरिक्त ब्याज भीबैंक ऑफ इंडिया 60 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 6 महीने और उससे अधिक, 3 वर्ष तक की अवधि के लिए उनकी रिटेल एफडी (2 करोड़ रुपये से कम) पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज देगा. दूसरी ओर, 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिक समान अवधि सीमा पर 0.65% का अतिरिक्त ब्याज पाने के पात्र होंगे.