Home देश अग्निवीर भर्ती रैली में भूल से भी न करें ऐसे काम, ये...

अग्निवीर भर्ती रैली में भूल से भी न करें ऐसे काम, ये डॉक्यूमेंट़्स भी साथ लेकर जाएं

38
0

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्निवीर भर्ती रैलियां आयोजित की जा रही हैं. इन रैलियों के लिए आवेदन साल 2023 में आमंत्रित किए गए थे. लिखित परीक्षा भी हो चुकी है. इसी क्रम में बिहार में सेना भर्ती कार्यालय कटिहार भी 8 जनवरी से 18 जनवरी तक आर्मी कैंप के गढ़वाल ग्राउंड में रैली का आयोजन करेगा. कटिहार एआरओ बिहार के 12 जिलों को कवर करता है. इन जिलों के 14000 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी किए जाएंगे. यहां फिजिकल टेस्ट पास होने वाले को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा. यही प्रक्रिया सभी जगह अपनाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि कटिहार एआरओ 12 जिला कवर करता है. 14000 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद 17 से 26 अप्रैल 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी.

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना ने एक डिटेल दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बताया गया है कभर्ती रैली में शामिल होने वालों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आइए जानते हैं क्या हैं ये गाइडलाइन्स.

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना की गाइडलाइन 

-गलत या फेक डॉक्यूमेंट्स लेकर रैली में न जाएं.
-भर्ती के संबंध में किसी स्पष्टीकरण के लिए भर्ती कार्यालय के स्टाफ के अलावा किसी अन्य से संपर्क न करें.
-किसी बड़ी बीमारी/चोट से हाल ही में उबरे हों या कोई बड़ा ऑपरेशन हुआ हो और घाव अभी ठीक न हुआ हो तो रैली में न आएं. श्
भर्ती कराने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर ध्यान न दें.
रैली के दौरान किसी अजनबी/दलाल के बहकावे में न आएं. सेना भर्ती बिल्कुल निःशुल्क एवं पारदर्शी है.
-रैली स्थल पर मोबाइल फोन या कोई महंगा निजी सामान लेकर न जाएं.
-रैली स्थल पर आते यहां से जाते समय बस या ट्रेन की छत पर यात्रा न करें.
-नॉमिनेटेड सैन्य अस्पताल में मेडिकल रिव्यू कराने में देरी न करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here