Home देश खाने-पीने की चीजें महंगी होने पहुंची…5.69%, दिसंबर में 4 महीने के उच्‍चतम...

खाने-पीने की चीजें महंगी होने पहुंची…5.69%, दिसंबर में 4 महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंची खुदरा महंगाई

231
0

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2023 में चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई. नवंबर में यह 5.55 फीसदी थी. दिसंबर, 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी रही थी. खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आया है. दिसंबर, 2023 में खाद्य मुद्रास्फीति 9.53 फीसदी पर पहुंची गई. वहीं, इससे एक साल पहले यह 4.19 फीसदी थी. नवंबर 2023 में खाद्य मुद्रास्‍फीति 8.7 फीसदी थी.

शुक्रवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए गए. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ा. खास बात यह है कि खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2 से 6 प्रतिशत के सहिष्णुता बैंड के भीतर बनी हुई है.

इस वजह से बढ़ी रिटेल इंफ्लेशन
फल-सब्जी, दालों, मसालों, चीनी और अनाज की कीमतों में उछाल के चलते दिसंबर में खाद्य महंगाई में इजाफा हुआ. इसी वजह से रिटेल महंगाई दर उछल कर दिसंबर 5.69% पर पहुंच गई है. यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है. सिंतबर में महंगाई दर 5.02 फीसदी रही थी. अक्‍टूबर में यह 4.87 फीसदी पर आ गई तो नवंबर में रिटेल महंगाई दर 5.55 फीसदी रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here