Home देश आधार कार्ड में कराना हो करेक्‍शन तो लाइन लगाने की जरूरत नहीं…सीधे...

आधार कार्ड में कराना हो करेक्‍शन तो लाइन लगाने की जरूरत नहीं…सीधे हो सकता है काम

99
0

अगर आधार कार्ड में नाम, पता, जेंडर या अन्‍य किसी तरह की गलती की बात करें तो हमारे आसपास तमाम लोग हामी भरेंगे. लेकिन जब यह पूछा जाए कि सुधार कराया तो ज्‍यादातर का जवाब न में होगा. इसका कारण पूछने पर तपाक से बोलेंगे कि करेक्‍शन कराना इतना आसान नहीं है. कई लोग यह भी बोलेंगे कि आधार केन्‍द्र, बैंक या पोस्‍ट आफिस के कई चक्‍कर लगाए लेकिन फिर भी काम नहीं हुआ. इस वजह से कई लोगों ने आजतक आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है. ऐसे लोगों को आधार केन्‍द्र में बगैर लाइन में लगे सीधे अपडेट का कराने का आसान तरीका बताते हैं.

यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के आधार सेवा केन्‍द्र प्रभारी निशू शुक्‍ला बताते हैं कि लोगों को लाइन में लगने से बचने के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्‍वाइंटमेंट लेना चाहिए. अप्‍वाइंटमेंट में मिली डेट के अनुसार आधार सेवा केन्‍द्र पहुंचना चाहिए. जहां 10 मिनट में अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी कराकर वापस लौट सकते हैं. यूआईडीएआई ने लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अप्‍वाइंटमेंट का विकल्‍प दे रखा है. इसका तरीका बेहद आसान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here