Home देश बायनेंस, Kucoin समेत कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के URL सरकार ने किए ब्लॉक

बायनेंस, Kucoin समेत कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के URL सरकार ने किए ब्लॉक

36
0

भारत सरकार ने क्रिप्‍टो प्‍लेटफॉर्म्‍स पर कड़ी कार्रवाई की है. देश में बायनेंस (Binance), Kucoin और ओकेएक्‍स (OKX) सहित कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट्स ब्लॉक (Crypto Platforms URL Blocked) कर दी है. दिसंबर 2023 के आखिर में वित्त मंत्रालय ने बायनेंस समेत 9 ऑफशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा था. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी इनके यूआरएल ब्लॉक करने को भी कहा था. वित्‍त मंत्रालय का आरोप है कि ये क्रिप्‍टो प्‍लेटफॉर्म स्थानीय मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का पालन किए बिना भारत में अवैध रूप से कामकाज कर रहे हैं.

वित्त मंत्रालय ने बायनेंस, Kucoin, हुओबी (Huobi), कारकेन (Kraken), Gate.io, बिट्रेक्‍स (Bittrex), बिटस्‍टेंप (Bitstamp), एमईएक्‍सई ग्‍लोबल (MEXC Global) और Bitfinex को कारण बताओ नोटिस भेजा थमाया था. अब मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बायनेंस, Kucoin औरर ओकेएक्‍स समेत इनमें से कुछ क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. दो दिन पहले इन क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को देश में ऐप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here