Home देश वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच खूंखार टीम से, तोड़ चुकी...

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच खूंखार टीम से, तोड़ चुकी है जीत का सपना, बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

60
0

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अपने सूखे को इस साल खत्म करेगी या नहीं इसको लेकर कई सवाल है. सीनियर टीम से पहले यह मौका जूनियर टीम के हाथ आया है. शुक्रवार 19 जनवरी से आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रही है. साउथ अफ्रीका में आयोजित इस विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पड़ोसी देश के खिलाफ करेगी.

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का इंतजार हर किसी को था क्योंकि इसमें भारतीय टीम का डंका बजता है. अब तक टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस बार के विश्व कप में उतर रही टीम का इरादा छठी बार भी इसे अपने नाम करने का होगा. भारत का पहला मुकाबला उस टीम से है जिसने साउथ अफ्रीका में ही 2020 के फाइनल में उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. भारतीय टीम की कमान इस बार उदय सहारन (Uday Saharan) के पास है.

भारत का पहला मुकाबला किस टीम से
अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप ए में यूएई, बांग्लादेश और आयरलैंड के साथ रखा गया है. अपने अभियान की शुरुआत टीम इंडिया 20 जनवरी को पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ करने वाली है. साउथ अफ्रीका में 2020 में आयोजित अंडर 19 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत को फाइनल में 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

भारत का विश्व कप शेड्यूल
टीम इंडिया अंडर 19 विश्व कप में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसके सामने 25 जनवरी को आयरलैंड की टीम होगी. आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम 28 जनवरी को यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी.

भारतीय टीम
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला. राज लिम्बानी और नमन तिवारी होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here