राजनांदगांव (दावा)। केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसो. के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा के तहत स्वच्छता अभियान में आज सदस्यों ने शीतला मंदिर की साफ-सफाई कर अभियान में अपना अमूल्य सहयोग दिया। जिले के केमिस्ट व ड्रगिस्ट के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान शीतला माता मंदिर में साफ सफाई में जिला अध्यक्ष देवव्रत गौतम, दशरथ शर्मा, अतुल जैन, मनोज करंडे, मनीष करंडे, श्याम सोनी, श्याम दम्मानी, भूपेन्द्र बाजपेयी, बृजेश शर्मा, रोहित तिवारी, आनंद खण्डेलवाल, नीटू सिन्हा, जयंती साहू आदि सदस्य उपस्थित थे।
उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी मनोज गोलछा ने देते हुऐ बताया कि आज रामदेव बाबा मंदिर में सुबह से स्वछता अभियान चलाया जायेगा।