Home देश महंगा हुआ सोना-चांदी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब चुकानी होगी ज्यादा...

महंगा हुआ सोना-चांदी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत

25
0

सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है. सरकार ने सोने और चांदी के साथ-साथ कीमती धातुओं के सिक्कों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15% कर दिया है. इसमें 10% का मूल सीमा शुल्क (BCD) और सामाजिक कल्याण अधिभार (SWS) से छूट के साथ ऑल इंडस्ट्री ड्यूटी ड्रॉबैक के तहत अतिरिक्त 5% शामिल है. यह खबर इसलिए ज्यादा मायने रखती है कि भारत में गोल्ड की कीमतें इंटरनेशनल बेंचमार्क कीमतों से ज्यादा मुख्य रूप से इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से होती है. ऐसे में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से कीमतों पर असर पड़ना स्वभाविक है. इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार ने क्यों बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी नई दरें 22 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई हैं. इस परिवर्तन का उद्देश्य आयात को विनियमित करना और घरेलू अर्थव्यवस्था का समर्थन करना है. वहीं, GJEPC सोना-चांदी पर आयात शुल्क को मौजूदा 15 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने की मांग कर रही है. वहीं, अंतरिम बजट 2024 में कटे और पॉलिश किए गए हीरों पर सीमा शुल्क को मौजूदा 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने की मांग की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here