Home देश पद्म पुरस्कारों का ऐलान, 34 की लिस्ट में ज्यादातर अनसंग हीरो, ऐसे...

पद्म पुरस्कारों का ऐलान, 34 की लिस्ट में ज्यादातर अनसंग हीरो, ऐसे साधारण लोगों ने समाज में बड़ा योगदान दिया

32
0

इस साल के पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस सूची में ज्यादातर अनसंग हीरोज शामिल हैं. ये वो लोग हैं जो साधारण जीवन जीकर समाज में बड़ा योगदान कर रहे हैं और सरकार में उनके इस योगदान को पहचान दी है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर पद्म पुरस्कार- 2024 की घोषणा की गई. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 थी. इस बार के 34 पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट ये है:

पारबती बरुआ: भारत की पहली मादा हाथी महावत हैं, जिन्होंने पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्र में अपने लिए जगह बनाने के लिए रूढ़िवादिता पर जीत हासिल की.

जागेश्वर यादव: जशपुर के आदिवासी कल्याण कार्यकर्ता, जिन्होंने हाशिए पर रहने वाले बिरहोर और पहाड़ी कोरवा लोगों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

चामी मुर्मू: सरायकेला खरसावां से आदिवासी पर्यावरणविद् और महिला सशक्तिकरण चैंपियन.

गुरविंदर सिंह: सिरसा के दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता, जिन्होंने बेघरों, निराश्रितों, महिलाओं, अनाथों और दिव्यांगजनों की भलाई के लिए काम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here