कहा – मोदी लहर नाम की सुनामी में कांग्रेस का हो जाएगा सफाया
*राजनांदगांव ।* भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड मोदी लहर की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अबकी बार फिर मोदी सरकार निश्चित है। श्री शेख ने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार की बड़ी संख्या में योजनाएं हैं। लेकिन अबकी बार सिर्फ एक ही योजना कांग्रेस के सफाये के लिए सुनामी होने जा रही है। जिसका नाम है महतारी वंदन योजना इस योजना से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ा फायदा होने जा रहा है। हर माह 1000 रुपये और सलाना 12000 रुपये उनके खाते में एक मार्च से डलना आरंभ होगा। यह उनके निजी के लिए और पारिवारिक खर्चे के लिए राहत भरा कदम होगा।
श्री शेख ने आगे कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार द्वारा लाई गई महतारी वंदन योजना से विपक्ष कांग्रेस के हाथ पैर फूलने लगे हैं। उनके पेट में दर्द होने लगा है। उन्हें लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त अभी से सताने लगा है। वह इस योजना में मीन मेख निकाल कर महिलाओं को और उनके परिजनों को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है। जबकि समझदार लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले है। जनता को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना नियम शर्तों के नहीं बनती और यहां पर कांग्रेस नियम शर्तों को लेकर महिलाओं और उनके परिजनों को मिस गाइड कर रही है। जिसमें वह कभी सफल नहीं होने वाली है।