Home देश खालिस्तानी अमृतपाल जेल से रच रहा था बड़ी साजिश, पुलिस ने कसी...

खालिस्तानी अमृतपाल जेल से रच रहा था बड़ी साजिश, पुलिस ने कसी नकेल, बैरक से मिले कई खतरनाक सामान

31
0

असम के सेंट्रल जेल जेल से एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन की सूचना मिली है. इस जेल में पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) बंद है. अलगाववादी नेता “वारिस पंजाब दे” प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके नौ सहयोगी भी वर्तमान में डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल बंद हैं. खबर मिली है कि उसके सेल से आज एक जासूसी कैमरा, एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर, एक स्मार्टवॉच और कई अन्य चीजें बरामद की गईं.

असम के शीर्ष पुलिस अधिकारी जीपी सिंह ने एक्स पर जानकारी देते हुए पोस्ट किया है, ‘असम के डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए बंदियों के संदर्भ में, एनएसए सेल में होने वाली अनधिकृत गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली. एनएसए ब्लॉक के सार्वजनिक क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इस एरिया में अनधिकृत गतिविधियों की पुष्टि की इनपुट मिली थी. इसके आधार पर जेल कर्मचारियों ने आज सुबह एनएसए सेल के परिसर की तलाशी ली, जिससे सिम के साथ एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, कीबोर्ड के साथ टीवी रिमोट, स्पाई-कैम पेन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफ़ोन और स्पीकर बरामद हुए.’

सिंह आगे लिखा कि, ‘साथ ही एक स्मार्ट घड़ी जिसे जेल कर्मचारियों ने जब्त किया है. इन अनधिकृत वस्तुओं के स्रोत और लाने के तरीकों का पता लगाया जा रहा है. आगे की वैध कार्रवाई की जा रही है और पुनरावृत्ति को रोकने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here