Home देश रिडेवलप हो रहे 553 रेलवे स्टेशनों में…कौन-कौन स्‍टेशन शामिल हैं

रिडेवलप हो रहे 553 रेलवे स्टेशनों में…कौन-कौन स्‍टेशन शामिल हैं

24
0

प्रधानमंत्री आज देशभर के 553 रेलवे स्‍टेशनों के रिडेवलप करने के काम का शिलान्‍यास करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 19000 करोड़ से विक‍सित हो रहे 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्‍टेशन शामिल हैं. इसके अलावा आरओबी और आरयूबी का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी किया जाएगा. इन स्‍टेशनों में उत्‍तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख कौन-कौन स्‍टेशन शामिल हैं, जानें-

रिडेवलप हो रहे स्‍टेशनों में रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्‍थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा. इन स्टेशनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत समेटे हुए होगा.

सबसे ज्‍यादा उतर प्रदेश के स्‍टेशन

योजना के तहत सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश के स्‍टेशन 73, दूसरे नंबर पर महाराष्‍ट्र 56 और तीसरे नंबर गुजरात के स्‍टेशन शामिल हैं. इसके अलावा बिहार और मध्‍य प्रदेश के 33-33, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान के 21-21, झारखंड के 27, हरियाणा 15, पंजाब और उत्‍तराखंड के तीन-तीन, उत्‍तरखं और हिमाचल के एक-एक रेलवे स्‍टेशन का रिडेवलपमेंट किया जाएगा.

ये हैं उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख स्‍टेशन

आज गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन भी किया जाएगा. लखनऊ सिटी, डालीगंज जं., मैलानी जं., लखीमपुर, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थ नगर, स्वामी नारायण छपिया, खलीलाबाद, आनन्द नगर जं. एवं गोंडा जं., थावे जं., मैरवा, एकमा, मसरख, गाजीपुर सिटी, मऊ जं., बेलथरा रोड, सलेमपुर जं., भटनी जं., खोरासन रोड, कप्तानगंज जं., बरेली सिटी, काशीपुर जं., पीलीभीत जं., टनकपुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, मुजफ्फर नगर, मेरठ सिटी,मलहौर, कानपुर ब्रिज फाफामऊ, हैदरगढ़, ऊंचाहार, मानक,नगर, मोहन लालगंज, अकबरपुर, गौरीगंज, लालगंज, गढ़मुक्‍तेश्‍वर, बांदा,चित्रकूट धाम, ललितपुर, महोबा, मुरैना, ऊरई, पुखरायां, ईदगाह आगरा, राजामंडी, चुनार, मिर्जापुर, मानिकपुर, कानपुर,गोविंदपुरी, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, खुर्जा, खलीलाबाद , स्‍वामी नारायण छपिया, बलरामपुर , काशीपुर, पीलीभीत, गुरसहायगंज, कप्‍तानगंज,बरेली,सिद्धार्थ नगर और टनकपुर शामिल हैं.

बिहार के प्रमुख स्‍टेशन

बरौनी, रक्सौल, डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर, मोहम्मदगंज, नवादा, लखीसराय,चौसा, बरौनी, काढ़ागोला रोड, शाहपुर पटोरी, जनकपुर, घोड़ासहान, चकिया, मोतीपुर,सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल दौरम मधेपुरा, सीवान

हरियाणा और पंजाब के प्रमुख स्‍टेशन

गुरुग्राम, फरीदाबाद टाउन, पहवल, गोहाना,बल्‍लभढ़, होडल और पंजाब के मोगा, बीस और जालंधर सिटी शामिल हैं.

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के स्टेशन

भिंड, दतिया, हरपालपुर और राजस्‍थान के धौलपुर, गोविंदगढ़, डीग. इसके अलावा दिल्‍ली का तिलकब्रिज, हिमाचल प्रदेश का बैद्यनाथ पारपोला, जम्‍मू कश्‍मीर का माता वैष्‍णो देवी और उत्‍तराखंड का कोटद्वारा स्‍टेशन शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here