Home देश 16 मार्च से है सीयूईटी पीजी परीक्षा, 7 मार्च को आएगा एडमिट...

16 मार्च से है सीयूईटी पीजी परीक्षा, 7 मार्च को आएगा एडमिट कार्ड, ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप

25
0

विभिन्न भारतीय यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा 16 मार्च से 28 मार्च के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. एनटीए ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा शेड्यूल जारी किया था. आज सीयूईटी पीजी 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी जाएगी.

पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं (CUET PG 2024 City Intimation Slip). इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस प्रवेश परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी.

CUET PG 2024 City Intimation Slip: सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप में क्या चेक करें?
सीयूईटी पीजी 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके भी रख लें. सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप में सीयूईटी पीजी परीक्षा केंद्र का शहर, परीक्षार्थी का नाम, आवेदन संख्या, अभिभावक का नाम, लिंग, श्रेणी और विकलांगता स्थिति जैसे कई महत्वपूर्ण विवरण दर्ज होते हैं. इन्हें अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई गड़बड़ी होने पर NTA को सूचित करें.

CUET PG 2024 City Intimation Slip: सीयूईटी पीजी सिटी सूचना पर्ची 2024 कैसे डाउनलोड करें?
1- सीयूईटी पीजी 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए CUET की ऑफिशियल वेबसाइट – pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2 वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे ‘साइन इन’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

3- वहां एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- फिर अगले टैब पर ‘Advanced information for allotment of exam centre city’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

5- सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी. उसे डाउनलोड करके फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here