Home देश रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का रिकॉर्ड, FY24 हुई 2.4 लाख करोड़...

रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का रिकॉर्ड, FY24 हुई 2.4 लाख करोड़ रुपये की कमाई

87
0

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई (Freight Loading) में रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने 1500 मिलियन टन माल ढोने का डेटा पार कर लिया है और 31 मार्च को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 2.4 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेवेन्यू अर्न किया. इससे पहले रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1512 मीट्रिक टन की अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई हासिल की थी. शुक्रवार (15 मार्च) को जारी आधिकारिक डेटा से ये बात सामने आई है.

पीआईबी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, भारतीय रेल का कुल रेवेन्यू 15 मार्च तक 2.40 लाख करोड़ रुपये है, जो 2022-23 की इसी अवधि के 2.23 लाख करोड़ रुपये से 17,000 करोड़ रुपये अधिक है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल एक्सपेंडिचर 2.26 लाख करोड़ रुपये है.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर रेलवे
रेल मंत्रालय के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई बिजनेस, कुल रेवेन्यू, ट्रैक बिछाने के मामले में भारतीय रेल इतिहास में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है.

FY24 में रेल यात्रियों की कुल संख्या 648 करोड़
2023-24 के दौरान भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 648 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक है. पिछले साल यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी.

चालू वित्त वर्ष में बिछाई गई 5100 किलोमीटर नई पटरियां
भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में 15 मार्च तक 5100 किलोमीटर नई पटरियां भी बिछाई हैं, जो प्रतिदिन औसतन 14 किलोमीटर से ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here