Home देश एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसे निकालने पर वसूलता है चार्ज, जानिए कब...

एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसे निकालने पर वसूलता है चार्ज, जानिए कब और कितना देना होता है शुल्‍क

24
0

भारतीय बैंक आमतौर पर अपने ग्राहकों को हर महीने सीमित संख्‍या में ही एटीएम ट्रांजेक्‍शन (ATM Transaction) करने की सुविधा प्रदान करते हैं. बैंकों द्वारा निर्धारत सीमा के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर बैंक शुल्‍क लेते हैं. अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्‍शन की सुविधा भी बैंक देते हैं, परंतु इसके लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. भारत का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्‍टेट बैंक भी ये चार्जेज (SBI ATM Transaction Charges) वसूलता है. एसबीआई के शुल्‍क ट्रांजेक्‍शन की प्रकृति और शहर के प्रकार पर भी निर्भर करती है. यानी मेट्रो और आम शहरों के चार्जेज अलग-अलग हैं. इसके अलावा एसबीआई एटीएम कार्ड से किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर भी एसबीआई एटीएम कार्ड होल्‍डर को ज्‍यादा पैसे देने पड़ सकते हैं.

एटीएम कार्ड चार्जेज के बारे में जानकारी होना हर बैंक ग्राहक के लिए जरूरी है. इससे ग्राहक अनावश्यक शुल्कों से तो बचता ही है साथ ही चार्जेज का पता होने पर पैसे कटने पर बिना वजह बैंक कर्मचारियों के साथ बहसबाजी भी नहीं करनी पड़ती. आज हम आपको एसबीआई एटीम चार्जेज के बारे में विस्‍तार से बताएंगे.

एसबीआई एटीएम फ्री ट्रांजेक्‍शन 
देश का सबसे बड़ा बैंक, कुछ शर्तों साथ अपने ग्राहकों को अपने एटीएम के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम पर असीमित मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्‍शन की सुविधा प्रदान करता है. एसबीआई बचत बैंक खाते में 25,000 रुपये से अधिक का औसत मासिक शेष (Average Monthly Balance) बनाए रखने वाले ग्राहक बैंक के एटीएम नेटवर्क के भीतर अनलिमिटेड एटीएम लेनदेन कर सकते हैं. वहीं, अन्‍य बैंकों के एटीएम में यह सुविधा लेने के लिए एसबीआई ग्राहक को 1 लाख रुपये बैलेंस रखना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here