Home देश इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

34
0

विदेशों का दौरा करते समय, कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि बस, टैक्सी, ट्रेन या मेट्रो का ऑप्शन चुनते हैं, जबकि कई लोग ऐसे हैं जो अपनी बाइक और कारों पर विदेशी सड़कों पर घूमना पसंद करते हैं. आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहन पर भारत के हर कोने को कवर कर सकते हैं, लेकिन विदेशी सड़कों पर सवारी करते समय एक इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट या लाइसेंस होना बहुत जरूरी है. आप इंडिया में भी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे अप्लाई करें.

क्या कहते हैं नियम?

व्यक्ति के पास वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
व्यक्ति के पास वैध पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए.
आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत

आपके पास फॉर्म 4ए और फॉर्म 1ए
वैध ड्राइवर लाइसेंस की प्रति
पासपोर्ट और वीजा की एक प्रति
सत्यापन के लिए डुप्लिकेट हवाई टिकट
भारतीय नागरिकता का प्रमाणित प्रमाण
पते के प्रमाण की प्रति
आयु प्रमाण के दस्तावेज

कहां करें अप्लाई (International Driving License)

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अलावा वेस्टर्न इंडियन ऑटोमोबाइल एशोसिएशन और इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एशोसिएसन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आरटीओ में लाइसेंस की फीस काफी कम है, वहीं इन एशोसिएशन में आवेदन करने के दौरान आपको भारी रकम चुकानी पड़ सकती है.

स्टेप 1- सबसे पहले आपको फॉर्म ए (A) भरना होगा और अपने जोन के आरटीओ को लिखना होगा. इस फॉर्म ए में आपकी विदेश में ठहरने की अवधि के साथ उस देश में अपनी ट्रैवलिंग का विवरण भी देना होगा जहां आप जा रहे हैं.

स्टेप 2- फॉर्म ए भरने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने पासपोर्ट, वीजा, टिकट और अन्य जरूरी कागजातों की एक कॉपी अपने वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लगानी होगी.

स्टेप 3- वेरिफिकेशन के बाद आपको आईडीपी प्राप्त करने के लिए लागू की गई फीस का भुगतान करना होगा. ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 कामकाजी दिनों के भीतर आपके आवासीय पते पर आईडीपी डाक द्वारा भिजवा दिया जाएगा.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते वक्त इस प्रकिया का करें पालन

NOC: इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन उसी आरटीओ में किया जाना चाहिए जिसने आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया हो. यदि आप किसी अन्य आरटीओ में आवेदन करते हैं तो इस दशा में आपको अपने आरटीओ कार्यालय से एक अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC)’ लेकर आवेदन करने वाले कार्यालय में जमा करना होगा. हालांकि VAHAN4 सॉफ्टवेयर के चलते कुछ राज्यों में ये प्रकिया आसान हो गई है.

मेडिकल सर्टिफिकेट

सीएमवी4 फॉर्म भरने के बाद, उसी शीट पर एक रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से साइन जरूर करवा लें. लाइसेंस अप्लाई करने के दौरान आपके लिए ये साबित करना जरूरी हो जाता है कि शारीरिक और मानसिक रूप से आप फिट हैं. इन डॉक्यूमेंट्स को जमा करते वक्त आपको 800 रुपये का भुगतान भी करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here