Home देश पीएम मोदी के भाषण में ऐसा क्या हुआ, लोगों को कराना पड़ा...

पीएम मोदी के भाषण में ऐसा क्या हुआ, लोगों को कराना पड़ा शांत

43
0

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. यह पहली बार था जब वह उत्तराखंड की पावन भूमि ऋषिकेश पहुंचे थे. वहां पर उनको सुनने और देखने आई जनता का जोश ‘हाई’ था. मोदी-मोदी के नारों ने पूरे सभा स्थल का डेसीबल लेवल बढ़ा दिया था. जोश का आलम ये था कि खुद पीएम मोदी को अपना भाषण रोककर कहना पड़ा कि आप लोग थोड़ा शांत रहेंगे तो मैं आगे बोलता हूं.
पीएम मोदी ने लोगों का ये जोश देखकर उनके साथ खूब हंसी ठिठोली की. पहले बोलने की इजाजत मांगी, जब लोग चुप हुए तो कहा कि आप लोग कितने अच्छे हैं. सभास्थल पर ‘मोदी-मोदी’ नारे का शोर थम नहीं रहा था, तब पीएम ने कहा कि ये ऊर्जा 19 अप्रैल तक इस्तेमाल कीजिए ताकि पार्टी जीते. यानी 2024 में भी मोदी सुपरहिट.

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के जिले ‘ऋषिकेश’ में अपने भाषण की शुरुआत में कही कि ‘देवभूमि से एक ही आवाज आ रही है, अबकी बार मोदी सरकार.’ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है, जहां के घर-घर से सैनिक आते हैं.’ पीएम ने ऋषिकेश से हुंकार भरते हुए कहा कि जब जब देश में अस्थिर सरकारें रहीं, दुश्मनों ने खूब फायदा उठाया है. आज भारत में मोदी-3 की मजबूत सरकार है, जहां आतंकियों को घर में घुस कर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्धों में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है.

गढ़वाल से प्रत्याशी और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने देवभूमि से पीएम मोदी के अटूट रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि विकास का पूरा जिम्मा तो उन्होंने उठा ही रखा है, लेकिन साथ ही साथ, हर संकट में वे मदद के लिये साथ खड़े हैं. आखिरकर अपने प्रचारक के दौर में पीएम मोदी कई बारी उत्तराखंड आ चुके हैं. बतौर सीएम भी गुजरात से आए थे. उस समय, जब गुजरात के लोग एक विभीषिका में फंसे थे. पीएम मोदी ऐलान करते गहुए कहा कि ये दशक ‘उत्तराखंड’ का है. अर्थिक, पर्यटन, तीर्थ, हर मौसम की मार झेलने वाली सड़कें, ये लिस्ट खासी लंबी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड को मॉनिटर करने वाला एक सेल भी है, जो विकास के हर काम को मुकाम तक पहुंचाने में तत्पर रहता है. पीएम मोदी का ये योगदान उत्तराखंड की जनता जानती है. तभी तो पीएम मोदी पर उनका 100 फीसदी भरोसा हर चुनाव में दिखा है. इस बार भी बीजेपी को भरोसा है कि पांचों सीट जीतेंगे और बड़े अन्तर से.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here