Home देश महेंद्रगढ़ स्‍कूल बस हादसे पर PM ने जताया दुख, बोले-जिन्होंने बच्चों को...

महेंद्रगढ़ स्‍कूल बस हादसे पर PM ने जताया दुख, बोले-जिन्होंने बच्चों को खोया…

46
0

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूली बस पलटने से छह छात्रों की मौत के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्‍होंने इस घटना पर दुख जताया. पीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, ‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.’

हरियाणा सरकार ने भी बच्चों की मौत मामले में जांच के आदेश दिया है. खबरों के मुताबिक बस का चालक कथित तौर पर नशे में था और वाहन के पास फिटनेस प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज भी नहीं थे. ईद के मौके पर सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद गुरुवार को खुले रहने वाले स्कूल और कुछ अन्य स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पुलिस के मुताबिक महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गए.

घटना की जांच के आदेश
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि सरकार ने इस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए हैं. असीम गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक समिति बनाकर विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए घटना की विस्तृत जांच कराई जाए. समिति में राज्य सरकार के उच्च अधिकारी शामिल होंगे.

स्‍कूल की तरफ से चूक: परिवहन मंत्री
उन्होंने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुई बस पर हाल ही में जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उसके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज नहीं थे और तथ्य यह है कि बस का अभी भी इस्तेमाल किया जा रहा था, यह स्कूल अधिकारियों की ओर से एक स्पष्ट चूक थी. परिवहन मंत्री ने कहा कि संबंधित जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. उन्होंने कहा कि अगर जांच में क्षेत्र के मोटर वाहन निरीक्षक की गलती का पता चलता है कि वह बस के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहे, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here