Home देश खामियाजा भुगतना होगा, अगर पाकिस्तान मदद चाहता है तो… राजनाथ सिंह

खामियाजा भुगतना होगा, अगर पाकिस्तान मदद चाहता है तो… राजनाथ सिंह

61
0

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद की पेशकश की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को मदद की पेशकश करते हुए कहा, ‘अगर पाकिस्तान खुद को असमर्थ महसूस करता है तो भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है.’ हालांकि, राजनाथ सिंह ने चेताया परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान आतंकवाद की मदद से भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर करता रहा, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तान को आतंकवाद पर नियंत्रण करने की जरूरत है. अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह इसे नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है, तो वह भारत से मदद ले सकता है. पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने में मदद करने के लिए भारत तैयार है. वे हमारे पड़ोसी हैं और अगर उनकी मंशा साफ है कि आतंकवाद रुकना चाहिए तो उन्हें खुद ऐसा करना चाहिए अन्यथा वे भारत से मदद ले सकते हैं और हम दोनों आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं. मगर यह उनका कॉल होगा, मैं तो केवल पाकिस्तान को सलाह दे रहा हूं.’

राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी उनके द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी देने के एक हफ्ते बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत सीमा पार करके भागने की कोशिश करने वाले किसी भी आतंकवादी का पीछा करेगा. उन्होंने कहा था. ‘अगर आतंकवादी पाकिस्तान भागेंगे तो हम उन्हें मारने के लिए पाकिस्तान में घुसेंगे.’

राजनाथ सिंह की वह टिप्पणी ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के संदर्भ में थी, जिसमें भारत पर पाकिस्तान में आतंकवादियों की लक्षित हत्याएं करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, मोदी सरकार ने इस दावे को ‘झूठा और दुर्भावनापूर्ण, भारत विरोधी प्रचार’ बताकर खारिज कर दिया था.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बुाधवार को कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज दुनिया कान खोल कर सुनती है कि आखिर भारत बोल क्या रहा है. इससे पता चलता है कि दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी है, दुनिया भर में भारत का कद ऊंचा हुआ है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here