Home देश बैंक खाते में पैसे नहीं, फिर भी Amazon Pay से कर पाएंगे...

बैंक खाते में पैसे नहीं, फिर भी Amazon Pay से कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, कंपनी के डॉयरेक्टर ने बताया प्लान

60
0

देश में यूपीआई पेमेंट का चलन बढ़ता जा रहा है. आमतौर पर लोग बैंक खाते या रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करते हैं. हालांकि अब बैंक अकाउंट में पैसे नहीं रहने पर या रुपे क्रेडिट कार्ड नहीं होने पर भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल कुछ बैंक क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई (Credit Line On UPI) की सुविधा दे रहे हैं. दरअसल, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विस आर्म अमेजन पे (Amazon Pay) यूजर्स को ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ की पेशकश करना चाहता है और इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ काम कर रहा है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, अमेजन पे इंडिया के होल टाइम डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा, ”हमारे घोषित मकसदों में से एक एनपीसीआई के साथ पार्टनरशिप में इनोवेशन करना है. क्रेडिट ऑन यूपीआई एक बड़ी पहल है. इसलिए हम बहुत सक्रिय रूप से इस पर ध्यान दे रहे हैं कि हम कस्टमर एक्सपीरियंस और वैल्यू प्रोपोजशन को कैसे बढ़ाते रहें.”

क्या है Credit Line On UPI
आरबीआई ने अप्रैल-2023 में लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन (Pre-Sanctioned Credit Line) को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की घोषणा की थी. अब कुछ बैंकों ने ‘Credit Line On UPI’ शुरू कर दी है. फिलहाल सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्रॉफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट, प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन/क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई और रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक किया जा सकता है.

साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधा
साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है. यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here