Home देश IIM से पढ़ाई करने का है सपना, तो CAT की नहीं होगी...

IIM से पढ़ाई करने का है सपना, तो CAT की नहीं होगी जरूरत, ऐसे मिलेगा एडमिशन, नहीं लगेगा कोई फीस

139
0

ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों की पहली पसंद आईआईएम होता है. हर उम्मीदवारों का सपना होता है कि आईआईएम में किसी भी तरह एडमिशन मिल जाए. इस सपने को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को CAT की परीक्षा को पास करना होता है. इसे पास किए बिना IIM से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. लेकिन आपको आईआईएम के कुछ कोर्सों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको CAT की परीक्षा नहीं देनी होगी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) प्रोफेशनल और मैनेजमेंट के क्षेत्रों में कई फ्री कोर्सेज भी प्रदान करते हैं. जबकि अधिकांश आईआईएम निःशुल्क कोर्स सेल्फ पेस्ड वाले हैं, कुछ को एक निश्चित समय सीमा में पूरा करने की आवश्यकता होती है. नि:शुल्क कोर्सों में नामांकित उम्मीदवार और जो परीक्षा देते हैं और संतोषजनक अंक प्राप्त करते हैं, वे आईआईएम से सर्टिफिकेट के लिए योग्य हो जाते हैं. कुछ आईआईएम के लिए छात्र एक छोटे से शुल्क के लिए वेरिफाई सर्टिफिकेट प्राप्त करना चुन सकते हैं.

आईआईएम का फ्री कोर्स
आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)
एडवांस्ड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्पेशलाइजेशन- एडवांस्ड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्पेशलाइजेशन कोर्स उम्मीदवारों को डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए एडवांस्ड स्ट्रैटजी और प्रोफेशनल मॉडल बनाने में मदद करना चाहता है. यह कोर्स सभी पृष्ठभूमि के छात्रों और कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए ओपेन है.

प्री एमबीए स्टैटिक्स
यह कोर्स उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव और इनफ्रेंशियल के पहलुओं से रू-ब-रू कराता है. आप विभिन्न प्रकार के डेटा के बीच अंतर करना सीखेंगे और विभिन्न ऑपरेशनलों का वर्णन करेंगे, जिन्हें आप प्रत्येक प्रकार के डेटा और उपयोग करने के लिए सही टूल के साथ काम पूरा कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here