Home देश इजराइल और ईरान में महाजंग! जानें क‍िस साइड हैं अमेर‍िका, चीन और...

इजराइल और ईरान में महाजंग! जानें क‍िस साइड हैं अमेर‍िका, चीन और रूस, क‍िसका खेमा क‍ितना मजबूत

26
0

जी7 देशों के नेताओं ने वर्चुअल मुलाकात की और इजरायल और उसके लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता और समर्थन जताया और इसकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा क‍ि हम जी7 के नेता इजरायल के खिलाफ ईरान के सीधे और अभूतपूर्व हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. ईरान ने इजरायल की ओर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं. मगर इजरायल ने अपने सहयोगियों की मदद से ईरान को हरा दिया. जी7 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और जापान के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल हैं.

इजराइल कैंप
1- अमेरिका
2- जर्मनी
3- जापान
4- ब्रिटेन
5- कनाडा
6- नाटो

ईरान कैंप
1- रूस
2- चीन
3- तुर्की
4- सीरिया
5- इराक
6- उत्तर कोरिया

पश्चिम एशिया में खाड़ी खौल रही है. इजराइल ने ऐलान कर दिया है कि अभी ये खत्म नहीं हुआ है. ईरान ने जिस तरह से इजराइल को सीधे निशाने पर लेते हुए सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, उसे इजराइल जंग का ऐलान मानता है. यही वजह है कि इजराइल की सरकार में एक के बाद एक बैठकों का दौर जारी है. लगातार इस पर बात हो रही है कि ईरान को किस तरह से जवाब दिया जाए, क्योंकि इजराइल चुप तो नहीं बैठ सकता. उसे ईरान से हुए इतने बड़े हमले का जवाब देना है बस अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये जवाब कैसा होगा और कब इस पर ऐक्शन लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here