Home देश व्लादिमीर पुतिन ने घुमाया ईरानी राष्ट्रपति को फोन, इजरायल पर हमले को...

व्लादिमीर पुतिन ने घुमाया ईरानी राष्ट्रपति को फोन, इजरायल पर हमले को लेकर जानें क्या कुछ हुई बात

54
0

इज़रायल और ईरान के बीच उपजे हालिया तनाव के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ईरान के अपने समकक्ष इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की. रूसी राष्ट्रपति के आवासीय परिसर क्रेमलिन ने इसकी जानकारी दी.

क्रेमलिन ने कहा, “एक टेलीफोन बातचीत में, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान की कार्रवाई मजबूर और सीमित प्रकृति की थी, और इस मामले को आगे बढ़ाने में अब उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.”

पुतिन और रईसी ने दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले और तेहरान के जवाबी कदमों के बाद मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा की. रूस के राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष उचित संयम दिखाएंगे और टकराव के नए दौर को रोकेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं की टेलीफोन पर बातचीत ईरानी पक्ष की पहल पर हुई.

दरअसल, इजरायल ने दो सप्ताह पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने बीते 13 अप्रैल को इजरायल पर हमला किया. यह पहली बार है जब ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजरायल पर सीधे तौर पर हमला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here