Home देश ड्रैगन की दादागिरी अब खत्म! फिलीपींस को भारत से मिला ऐसा हथियार,...

ड्रैगन की दादागिरी अब खत्म! फिलीपींस को भारत से मिला ऐसा हथियार, चक्रव्यूह में फंस गया चीन

24
0

दक्षिण चीन सागर में अब फ़िलीपींस को चीन से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब वहां भारत की घातक सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल पहुंच चुकी है. दक्षिण चीन सागर में जारी विवादों के बीच भारत से फ़िलीपींस के पास ब्रह्मोस मिसाइल का पहुंचना यह साबित करता है कि अब वह चीन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. सुपरसोनिक ब्रह्मोस फ़िलिपींस तट से चीन के जंगी जहाज़ों पर आसानी से निशाना साध सकती है.

भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दी है. शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का सी-17 मालवाहक विमान मिसाइल सिस्टम लेकर फिलिपींस के कलार्क एयर बेस पहुंचा. रक्षा जानकारों का कहना है कि फिलिपींस के साथ हुआ यह रक्षा अनुबंध भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए पहला प्रमुख अंतरराष्ट्रीय निर्यात ऑर्डर था. यह ऑर्डर 290 किमी की रेंज वाली एक एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल के तट-आधारित संस्करण के लिए है. दोनों देशों के बीच साल 2022 में यह डील हुई थी. भारत और फिलीपींस के बीच इस डील के लिए लगभग 37.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर सहमति हुई थी.

भारत द्वारा फिलीपींस को यह मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी उस वक्त दी गई है, जब दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. भारत ने शुक्रवार को फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का पहला सेट सौंपा है.

जानकारी के मुताबिक फिलीपींस मरीन कॉर्प्स को यह हथियार प्रणाली पहुंचाने के लिए भारतीय वायु सेना के अमेरिकी मूल के सी-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट फिलीपींस पहुंचे हैं. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के साथ-साथ इस क्रूज मिसाइल प्रणाली के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात बीते महीने से ही शुरू हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here